सीतामढ़ी-हरचौका | सीता की रसोई | Seetamardhi-Harchauka | जाने क्यों है खास

 
सीतामढ़ी-हरचौका ( सीता की रसोई)
सीतामढ़ी-हरचौका ( सीता की रसोई)

स्थान: सीतामढ़ी-हरचौका 
प्रसिद्ध: रामायण काल से सम्बन्ध होने के कारण। 
जिला: कोरिया, छत्तीसगढ़ 
सबसे पास रेलवे स्टेशन: अनूपपुर (मध्यप्रदेश) 89 किलोमीटर। 
रायपुर से दूरी: 360 किलोमीटर 
सबसे पास का शहर: जनकपुर (27 किलोमीटर) 

सीतामढ़ी-हरचौका:

सीतामढ़ी-हरचौका प्राचीन काल से ही धार्मिक महत्त्व का स्थान रहा है। यह स्थल छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित है। कोरिया जिले के उत्तर-पश्चिम दिशा में भरतपुर तहसील के अंतर्गत जनकपुर नामक जगह से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

यह प्रसिद्ध क्यों है?

यह जगह रामायण काल के समय से भगवान राम से जुड़ा होने के कारण प्रसिद्ध है। वनवास के दौरान भगवान राम ने कोरिया जिले से ही छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था। भरतपुर तहसील के जनकपुर में स्थित सीतामढ़ी-हरचौका को उनका पहला पडा़व माना जाता है।

सीता रसोई की बनावट:

मवाई नदी के किनारे स्थित सीतामढ़ी-हरचौका की गुफा में 17 कक्ष हैं। इसे सीता की रसोई के नाम से भी जाना जाता है। वहां एक शिलाखंड हैै जिसे लोग भगवान राम का पद-चिन्ह मानते हैं। मवाई नदी तट पर स्थित गुफा को काट कर 17 कक्ष बनाए गए हैं, जिनमें से 12 कक्ष में शिवलिंग स्थापित हैं। इसी स्थान को हरचौका (रसोई) के नाम से जाना जाता है।

यहाँ से श्री राम जी के आगे का रास्ता:

भगवान राम हरचौका से रापा नदी के तट पर स्थित सीतामढ़ी-घाघरा पहुंचे थे। यहां करीब 20 फीट ऊपर 4 कक्षों वाली गुफा है, जिसके बीच में शिवलिंग स्थापित है। 

आज कल चर्चा में क्यों है?

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भगवान राम के वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ प्रवास में सम्मिलित उन सारे स्थानों को जोड़कर एक "श्री राम वन गमन पथ" का निर्माण कराया जा रहा है। चूँकि सीतामढ़ी-हरचौका को छत्तीसगढ़ में श्री राम जी का प्रथम पड़ाव माना जाता है फलस्वरूप इस स्थान को सँजोने का काम किया जायेगा। सीतामढ़ी-हरचौका को पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की गई है. इसके लिए कोरिया कलेक्टर ने प्रशासनिक टीम को जगह का निरीक्षण कर कार्य योजना को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. गांव के सरपंच ने बताया कि इस जगह को पुरातत्व विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया, शासन ने यहां पर मंदिर निर्माण कराने के लिए काम शुरू कर दिया है तथा यहां रोड, शौचालय, यात्री प्रतीकक्षालय की सुविधा के लिए निर्माण कराये जा रहे हैं। 

cgnewshindi
CG News Hindi

आपको अगर लेख पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें अपना सुझाव भी भेज सकतें है। अच्छी न्यूज़ जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमसे हमारे @cgnewshindi टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ सकतें हैं। 

अगर आप हमारे इस न्यूज़ साइट में अपने नाम से कोई लेख छपवाना चाहते है,तो आप सादर आमंत्रित हैं, परन्तु ध्यान रहे आपका लेख कहीं से कॉपी नहीं होना चाहिए, अच्छे और ज्ञानवर्धक लेख जो इस साइट पर प्रकाशित नहीं हुए है, लिखकर हमें हमारे ई- मेल (cgnewshindi.in@gmail.com) में भेज सकते हैं। आपका लेख अगर हमारे रिव्यु टीम को पसंद आती है, और हमारे मापदंड पर सही उतरती है,तो उसे आपके नाम से प्रकाशित कर दिया जायेगा।