जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद द्वारा विभिन्न प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति हेतु प्रबंधक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक विद्यार्थी अंतिम तिथि तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित भर्ती विवरण:
विभाग का नाम: छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद
पद : प्रबंधक (Manager )
कुल पदों की संख्या: 06
नौकरी का स्थान: धुर्वागुढ़ी, लिटीपरा, कामराज, कोठीगांव, मदनपुर, बेगरपाला
आवेदन: ऑफलाइन
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थी के विभिन्न परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर
आयु: 18 - 35 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि: 09/02/2021 शाम 5.00 बजे तक
आवेदन पत्रों जाँच : 13/02/2021 तक
वरीयता सूची का प्रकाशन: 17/02/2021
दावा आपत्ति की तिथि: 20/02/2021
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता:
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए।
- अभ्यर्थी का संस्था क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है।
- यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के पांच वर्ष में से कम से कम तीन वर्षों में प्रत्येक न्यूनतम 500 गड्डी तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो।
- अभ्यर्थी को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक होगा।
चयन प्रक्रिया:
प्रबंधक पद पर चयन हेतु कुल 125 अंक निर्धारित किये जाते हैं,जो अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर निम्नानुसार प्रदान किये जायेंगे:
- 10+2 हायर सेकण्डरी परीक्षा में कुल प्राप्तांक प्रतिशत के बराबर अंक प्रदान किये जायेंगे (अधिकतम 100 अंक)
- स्नातक परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंकों के अनुपात में 1/5 अंक दिए जायेंगे, (अधिकतम 20 अंक)
- छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्राप्त सर्टिफिकेट//डिप्लोमा/डिग्री हेतु अधिकतम 5 अंक दिए जायेंगे। सर्टिफिकेट/डिप्लोमा हेतु 3 अंक एवं उच्चतर डिग्री हेतु 5 अंक दिए जायेंगे।
नियुक्ति हेतु प्रक्रिया:
- कार्य पर उपस्थित होने के पूर्व प्रबंधक पद के लिए चयनित अभ्यर्थी का पुलिस से सत्यापन अनिवार्य होगा।
- चयनित अभ्यर्थी को चिकित्सा जाँच के मापदंडों में स्वस्थ्य पाया जाना अनिवार्य होगा। इस हेतु अभ्यर्थी को जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड का चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- नियुक्ति के पूर्व अभ्यर्थी को प्रत्याभूति के रूप में रूपये 10000 नगद अथवा सावधि जमा अथवा साल्वेंसी के रूप में संस्था में जमा करना होगा।
- चयनित अभ्यर्थी एक वर्ष की अवधि तक परिवीक्षा पर कार्यरत रहेगा।तत्पश्चात उसे नियमित किया जायेगा।
वेतन:
प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित रायपुर द्वारा निर्धारित वेतन देय होगा।
यात्रा भत्ता:
प्रबंधकों को संघ द्वारा स्वीकृत दरों पर यात्रा भत्ता देय होगा।
नोट: अन्य जानकारी, अहर्ताओं को अभ्यर्थी www.cgmfpfed.org या gariaband.gov.in पर जाकर देख और मिलान के पश्चात ही अपना आवेदन करें।
CG News Hindi |
आपको
अगर लेख पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। आप
नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा हमें अपना सुझाव भी भेज सकतें है। अच्छी न्यूज़
जल्द से जल्द पाने के लिए आप हमसे हमारे @cgnewshindi टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ सकतें हैं।
अगर
आप हमारे इस न्यूज़ साइट में अपने नाम से कोई लेख छपवाना चाहते है,तो आप
सादर आमंत्रित हैं, परन्तु ध्यान रहे आपका लेख कहीं से कॉपी नहीं होना
चाहिए, अच्छे और ज्ञानवर्धक लेख जो इस साइट पर प्रकाशित नहीं हुए है, लिखकर
हमें हमारे ई- मेल (cgnewshindi.in@gmail.com) में
भेज सकते हैं। आपका लेख अगर हमारे रिव्यु टीम को पसंद आती है, और हमारे
मापदंड पर सही उतरती है,तो उसे आपके नाम से प्रकाशित कर दिया जायेगा।